जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर जिले के रामगढ़ थाना के सहायक उप निरीक्षक हरिप्रसाद को आज उसके दलाल के साथ 30 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा मदद करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी आरोपी एएसआई हरिप्रसाद उसके दलाल फकरूद्दीन के माध्यम से 80 हजार रूपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
ब्यूरो टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल फकरूददीन निवासी ग्राम खालसानगर, पुलिस थाना रामगढ़, जिला अलवर ([प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में हरिप्रसाद सहायक उपनिरीक्षक पुलिस, थाना रामगढ़, जिला अलवर को भी गिरफ्तार किया गया है।