Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर मामले की पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दुर्घटना करार देने का दबाव बना रहे हैं - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर मामले की पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दुर्घटना करार देने का दबाव बना रहे हैं

अलवर मामले की पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दुर्घटना करार देने का दबाव बना रहे हैं

0
अलवर मामले की पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस और प्रशासन दुर्घटना करार देने का दबाव बना रहे हैं

अलवर। राजस्थान के अलवर में दुष्कर्म के बहुचर्चित प्रकरण में आज पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस और प्रशासन उसे दुर्घटना करार देना चाहता है और इस बात का दबाव भी बना रहा है। पीड़िता के पिता ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह पुलिस की जांच से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। वह न्याय चाहते हैं।

पीड़िता के पिता ने कहा कि बच्ची इशारों में बताती है कि पुल के ऊपर उसे दो युवकों ने फेंका था सीसीटीवी में दिख रही लड़की उसकी बेटी है लेकिन घटना के दिन से पुलिस के अधिकारी और डॉक्टर तक दुष्कर्म बता रहे थे लेकिन बाद में अब कह रहे हैं कि आप इसे दुर्घटना मान लो दुष्कर्म मत बनाओ, दुर्घटना में आपको पैसा भी मिलेगा।

लड़की के पिता ने राजगढ़ सीओ पर भी आरोप लगाए हैं वही मालाखेड़ा थाने के लोगों पर भी कहा है कि वह उस पर दबाव बना रहे हैं। उसने कहा कि अब तक मुझे बाहर नहीं जाने दिया गया। पहली बार मैं बाहर अकेला आया हूं रात को भी पुलिसकर्मी मेरे साथ होते थे। ताकि मैं किसी दूसरे व्यक्ति से बात नहीं करूं।

सर्व समाज की ओर से पिछले कुछ दिनों से अलवर के होप सर्कस पर धरना चल रहा था। जिसे बीते दिन स्थापित किया था और कुछ लोग जयपुर भी गए हैं। सर्व समाज के इस समिति में शामिल बाकी लोग पत्रकार वार्ता के दौरान पीड़िता के पिता के साथ मौजूद थे।

पीड़िता के पिता ने कहा कि प्रशासन ने उसे एक दो बीघा जमीन अलॉट करने का लालच भी दिया है और कहां है कि जमीन अलॉट कर देंगे मकान का पट्टा बना देंगे अभी तक साढ़े 3 लाख दे चुके हैं। दुर्घटना के नाम का और पैसा भी आपको मिल जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि प्रशासन जिस तरह से लालच दे रहा है उससे लगता है कुछ गलत कर रहे है।

उन्होंने कहा कि उसे बच्ची का न्याय चाहिए और कुछ नही। बच्चे के पिता ने सीमन मिलने के मामले में कहा है कि पुलिस किसी मामले को गुमराह कर रही है और वह जांच से संतुष्ट नहीं है।

गौरतलब है कि पुलिस ने बच्ची के कपड़ों पर सीमन मिलने के मामले में एफएसएल की एक और रिपोर्ट कराई है जिसमें बच्चे के घर से उसके दूसरे कपड़े मंगाए गए और उन पर भी सीमन आने की बात कही है। सीमन भी परिवार के लोगों का ही बताया गया है।

ऐसे में उसके पिता ने कहा कि उसकी बच्ची अपने कपड़े बहनों को भी पहनने नहीं देती है ना ही बहनों के कोई कपड़े खुद पहनती है और धुले हुए कपड़े जो पुलिस के पास भेजे हैं उन पर पुलिस सीमन बता रही है जो विश्वास योग्य नहीं है।

पीड़िता के पिता ने यह भी कहा कि लगता है कि मैं राजनीति का शिकार हो रहा हूं। पुलिस वाले कहते थे कि तुम्हारे पास इसलिए सोते हैं कि तुमको कोई भाजपा वाला ले जाएगा और कांग्रेस वाले कहते हैं कि इस मामले को जल्दी खत्म कर देना चाहिए। सर्व समाज संघर्ष समिति के लोगों ने भी कहा कि वह प्रशासन से न्याय चाहते हैं।