अलवर। कोरोना वायरस महामारी से उपजे भीषण संकट के समय भी खुद का जीवन दांव पर लगाकर समाज व राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलवर विभाग से जुडे विविध संगठनों ने मोहिनी एकादशी पर स्वच्छता कर्मियों के रूप में कार्यरत कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। इस दौरान लॉकडाउन के तय दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उनका अभिनंदन कर बहुमान किया।
विभाग कार्यवाह कैलाशचंद्र ने बताया इस कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवक भी बहुत उत्साहित थे। अलवर नगर के आठ स्थानों सहित विभाग के 90 स्थानों पर 900 कार्यकर्ताओं के माध्यम से 3100 स्वच्छता सेनानियों पर पुष्प वर्षा की गई तथा मातृशक्ति को साड़ी एवं पुरुषों को गमछा भेंट किया गया।
स्वयंसेवकों ने स्वच्छता वीरांगनाओं की चरण वंदना भी की। स्वच्छता सेनानियों सहित वहां उपस्थित अन्य सभी बंधुओं के लिए यह क्षण अदभुत एवं भावुक करने वाला था। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ।
यह भी पढें
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3099 पहुंची, पांच की मौत
अलवर : RSS की ओर से मोहनी एकादशी पर सफाईकर्मियों का सम्मान
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
कोरोना से विश्व में 35.78 लाख लोग संक्रमित, ढाई लाख से अधिक की मौत
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
अमरीका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट
बांदा में बेटी की हत्याकर शव को शौचालय में दफनाने वाली मां अरेस्ट
लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृहक्षेत्र पहुंचाने को चलेंगी 13 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
प्रवासियोें के जयपुर आने व अन्य जिलों में जाने वालों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी