अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक शफात खान एवं एक कांस्टेबल को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आज गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के जयपुर से आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि परिवादी एवं तिजारा के राशिद खान से उनके खिलाफ दर्ज मामलों को निपटाने के लिए शेखपुर अहीर चौकी के पुलिस थाने के चालक असलम खां के माध्यम से खान ने डीएसटी प्रभारी जहीर अब्बास के लिए 13 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
नैन ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन के बाद जयपुर से आई टीम ने खान को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया साथ ही असलम खां को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उपाधीक्षक को उनके निवास पर गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएसटी प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि असलम खान परिवादी को डीएसपी शफात खान के निवास पर लेकर गया था।