अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में आज सुबह सड़क किनारे युवक का शव का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस प्रशासन को मृतक की सूचना पहचान से पता चला कि मृतक लक्ष्मणगढ़ निवासी दिनेश कुमार शर्मा उर्फ दिन्नू घड़ावली है। ये खबर सुन परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां दिनेश के शव को देकर हत्या का संदेश जाहिर किया है। जिस पर ग्रामीण एकत्रित हुए और प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते रहे।
हत्या की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। खबर जैसे फैली लोग बाजारों को बंद कर घटनास्थल पर पहुंच सुबह सात बजे से ही गुस्साए भीड़ रोड पर उतर आई रोड़ पर आवागमन के साधन संसाधनों को 4.30 बजे तक व्यधान उत्पन रहा।
इसी दौरान प्रशासन के जनता के बीच बैठक में समझोता हुआ। किसी भी ग्रामीण के खिलाफ रोड जाम का मुकदमा दर्ज नहीं होगा। पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता दी जाए परिवार जन को सरकारी नौकरी की मांग प्रशासन के द्वारा मृतक की धर्मपत्नी को संविदा पर नौकरी देने की बात कहते हुए प्रशासन के द्वारा कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात दोनों पक्षों में सहमति बनी और शव का लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर पोस्टमार्टम कर शव परिवारजनों को सौंपा।