Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर : शादी का झांसा देकर युवती की हत्या के मामले में दो अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : शादी का झांसा देकर युवती की हत्या के मामले में दो अरेस्ट

अलवर : शादी का झांसा देकर युवती की हत्या के मामले में दो अरेस्ट

0
अलवर : शादी का झांसा देकर युवती की हत्या के मामले में दो अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर के टहला थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती की हत्या कर शव को छुपाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक मीणा एवं मांगीलाल मीणा के रूप में की गई है।

आरोपी अशोक कुमार मीना द्वारा वर्ष 2021 में पुलिस थाना टहला से बालिग लडकी को बहला फूसलाकर व शादी का झासा देकर अपहरण करके ले गया था। बालिग लडकी की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया और इस पर मुकदमा पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस ने तकनीकी सहायता से गिरफ्तार आरोपी अशोक कुमार मीना से गहनता से पूछताछ की गई तो संदिग्ध ने बताया कि लडकी को शादी करने का झांसा देकर अपहरण करके जयपुर ले गया था। तब संदिग्ध के भाई मांगेलाल ने कहा कि तुम इस लडकी को साईड कर दो। तुम इस लडकी को लेकर गांव मे आ जाओ और बालेर की घाटी में माताजी के मन्दिर के पास इसको ठिकाने लगा देते हैं।

जिस पर जून 2021 को लडकी को लेकर अपने गांव चला गया था। तब युवती को माताजी के मन्दिर मे इलाज करवाने के बहाने से बालेर की पहाडी जिला सवाईमाधोपुर ले गए थे। जहां पर लडकी को उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। और उसकी लाश को घने जगल मे गहरी खाई मे पटकर पत्थरों की आड मे छिपा दिया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही मे जुटी है।

हनी ट्रैप मामले में महिला अरेस्ट

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनी ट्रैप के दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं महिला के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है।

थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रामगढ़ तहसील के गांव कारोली निवासी आस मोहम्मद ने थाने पर मामला दर्ज कराया था कि एक महिला ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया है। महिला ने उसे जेएस फोरव्हील शोरूम के समीप स्थित मुल्तान नगर में एक मकान पर बुलाया था जहां पर पहले से मौजूद चार पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी जेब में रखे करीब 56 हजार रुपए लूट लिए।

आस मोहम्मद ने इसकी पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी फरार हो गए। महिला रामगढ़ तहसील के गांव पूठी का बास निवासी फरमिना पत्नी स्व जैकब खां को गिरफ्तार किया गया है। अनुसंधान जारी है एवं इसके साथियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार महिला के खिलाफ हनी ट्रैप के एनईबी सहित अन्य थानों में भी मामले चल रहे हैं।