अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड उपखंड के खोहरी गांव में होली के त्यौहार पर बदमाशों ने संजय मुन्ना खोहरी की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना खोहरी के द्वारा अपने गांव में कल देर शाम होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए थे। जो कार्यक्रम कर रहे थे उसी दौरान हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने मुन्ना को तीन गोलियां मारी जिससे उसकी मौत हो गई।
मुन्ना खोहरी को निजी अस्पताल में परिजनों के द्वारा भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोलीकांड की घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया फायरिंग की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की सूचना लगते ही पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कराई लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या क्यों की गई थी। अभी इस मामले में पता नहीं चल पाया है लेकिन सामने आया कि आपसी गैंगवार के चलते दूसरी गैंग के बदमाशों के द्वारा मुन्ना को रंजिश के चलते हत्या कर दी।