अलवर। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अलवर के पवन शर्मा को शॉट फिल्म ‘सेवा एक प्रथा’ में शानदार अभिनय करने के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया।
पवन शर्मा ने बताया कि फिल्म ‘सायना’ के लीड एक्टर इशान नकवी ने बधाई दी और कहा कि छोटे-छोटे शहरों में भी अच्छी प्रतिभाएं। हैं बस जरूरत है तो उन्हें पहचान कर आगे लाने की और फेस्टिवल इन प्रतिभाओं के लिए प्लेटफार्म है।
इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से यह बताया गया है कि आज भी गांवों में सेवा जैसी कुप्रथा विधमान है जिससे समाज में अशिक्षा, बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसी कुप्रथाए फैलती है। इस शॉट फिल्म के डायरेक्टर सजीव रतन हैं जो कि पांच बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता हैं।
पवन शर्मा ने बताया कि ये शॉर्ट फिल्म ऑस्कर क्वालीफाई फिल्म फेस्टिवल विराना इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रवेश कर गई है। तथा मलेशिया में इंडो मलेशिया फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाएगी। और जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रीलीज होगी।
इस फिल्म में पवन शर्मा, अंकीता, सुरजीत कौर, भगवान सैनी, मोहीत भारद्वाज ने अभिनय किया है तथा इसके कैमरा मैन प्रमोद साहु हैं।