मुंबई । मुंबई इंडियन्स ने गुरूवार को वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसफ को चोटिल न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने की जगह आईपीएल के शेष सत्र के लिये टीम में शामिल कर लिया है जो उनका पदार्पण टूर्नामेंट भी होगा।
मुंबई इंडियन्स ने जारी बयान में कहा,“मुंबई ने विंडीज़ के युवा तेज़ गेंदबाज़ जोसफ को चोटिल मिल्ने की जगह टीम में शामिल किया है। कीवी खिलाड़ी को आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोट लग गयी थी। जोसफ गत वर्ष विंडीज़ टीम के नियमित खिलाड़ी रहे थे।” जोसफ अाईसीसी के अंडर-19 विश्वकप 2016 के दौरान सुर्खियों में आये थे। वह बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं और विंडीज़ टीम के लिये 16 वनडे और नौ टेस्टों में खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 25 और क्रमश: 24 विकेट निकाले हैं।
युवा कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी टीम को अंडर-19 विश्वकप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी और टीम के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। वह ग्रुप चरण में मैन ऑफ द मैच रहे थे। जोसफ मुंबई इंडियन्स ने लिखा,“जोसफ कैरेबियाई परिवार से मुंबई का हिस्सा बने नये खिलाड़ी हैं। तीन बार की चैंपियन मुंबई की टीम में कई बेहतरीन कैरेबियाई खिलाड़ी रहे हैं जिनमें ड्वेन स्मिथ, लेंडल सिमंस, कीरोन पोलार्ड और एविन लुईस सभी ने अपनी छाप छोड़ी है और हम जोसफ से भी यही उम्मीद करते हैं।”