काठमांडू। भारत के एंथनी अमलराज और सुतिर्था मुखर्जी ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए।
अमलराज ने हमवतन हरमीत देसाई को कड़े संघर्ष में 4-3 से हराकर पुरुष खिताब जीता जबकि सुतिर्था ने हमवतन अइहिका मुखर्जी को 4-2 से हराकर महिला खिताब जीता। इस तरह भारत के पास दोनों वर्गों में स्वर्ण और रजत पदक आये।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने इन खेलों में दांव पर लगे अधिकतम पदक जीत लिए। भारत ने टेबल टेनिस में सात स्वर्ण और पांच रजत पदक जीते।
पुरुष फाइनल में जबरदस्त मुकाबला हुआ और अमलराज ने 0-3 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त आपसी करते हुए 6-11, 9-11,10-12, 11-7, 11-4, 11-9, 11-7 से जीत हासिल की। सुतिर्था ने अइहिका को 8-11, 11-8, 6-21, 11-4, 13-11, 11-8 से हराया।