Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Aman Arod says O.P. Soni Take lessons from Arvind Kejriwal on improving the education system - शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर अरविंद केजरीवाल से सबक लें ओ.पी सोनी: अमन अरोड - Sabguru News
होम Chandigarh शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर अरविंद केजरीवाल से सबक लें ओ.पी सोनी: अमन अरोड

शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर अरविंद केजरीवाल से सबक लें ओ.पी सोनी: अमन अरोड

0
शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर अरविंद केजरीवाल से सबक लें ओ.पी सोनी: अमन अरोड
Aman Arod says O.P. Soni Take lessons from Arvind Kejriwal on improving the education system
Aman Arod says O.P. Soni Take lessons from Arvind Kejriwal on improving the education system
Aman Arod says O.P. Soni Take lessons from Arvind Kejriwal on improving the education system

चंडीगढ़ । पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी सोनी आग्रह किया है कि शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सबक लें।

पार्टी के नेता अमन अरोड ने आज यहां बताया कि सोनी को दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तुलना ढाबे और प्राईवेट स्कूलों की फाइव स्टार होटल से नहीं करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ऐसा कहकर सोनी ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों गरीब बच्चों का मजाक बनाया है।

अरोड़ा ने कहा कि पहले अकाली-भाजपा गठबंधन और अब कांग्रेस की लोक विरोधी नीतियों के कारण राज्य में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। ऐसे हालत में सरकारी शिक्षा प्रणाली को दुरुसत करने की बजाए उसका मजाक उड़ाना शिक्षा मंत्री की गंभीरता को जाहिर करता है। सोनी को की गई टिप्पणी के लिये माफी मांगनी चाहिए।

आप नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार की शिक्षा प्रणाली तथा शिक्षा में किये गये सुधारों की विश्व भर में प्रशंसा हो रही है। दिल्ली सरकार से सबक लेते हुए शिक्षा प्रणाली में नई तकनीकें लागू करनी चाहिये तथा श्री केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तरह गंभीरता के साथ काम करना चाहिए।