श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को मार्गों पर हुए भूस्खलन के कारण गुरुवार को दूसरे दिन स्थगित कर दिया गया। अमरनाथ गुफा में बुधवार की शाम तक 60752 श्रद्धालुओं ने स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन किये हैं।
एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि बालटाल से पवित्र गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जारी है। भूस्खलन और मार्गाें पर फिसलन के कारण कम दूरी वाले बालटाल और परंपरागत पहलगाम दोनों मार्गाें पर यात्रा को बुधवार को स्थगित कर दिया गया।
बरारी तथा रेलपथेरी मार्ग के बीच भूस्खलन के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। मार्गाें पर अत्यधिक फिसलन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
मार्गों की मरम्मत और यात्रा को फिर से शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पवित्र गुफा में बाबा बफार्नी के दर्शन के बाद आधार शिविरों में लौटने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है।