श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के बालटाल आधार शिविर से श्रद्धालुओं का नया जत्था गुरुवार तड़के रिमझिम बारिश के बीच अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालु 14 किलोमीटर पैदल चलकर दोपहर तक हिम शिवलिंग का दर्शन कर सकेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात गुफा के नजदीक बने शिविरों में ठहरे करीब 500 श्रद्धालुओं ने आज तड़के -बम भोले’ और ‘हर -हर महादेव’के जयकारों के साथ बर्फानी बाबा के दर्शन किये।
पारम्परिक और सबसे कम दूरी वाले बालटाल और पहलगाम मार्ग से यात्रा शुरू होने की तिथि 28 जून से अब तक 2.47 श्रद्धालु पवित्र गुफा का दर्शन कर चुके हैं। साठ दिनों तक चलने वाली यह यात्रा रक्षाबंधन के दिन 26 अगस्त को समाप्त होगी।
रात को पवित्र गुफा के पास ठहरे श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद बालटाल आधार शिविर की ओर लौटना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार दृश्यता का स्तर खराब रहने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।