पेरिस। फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित 106 वर्षीय वयोवृद्ध महिला इस संक्रमण को हराकर स्वस्थ्य हो गई है।
फ्रांसीसी समाचार पत्र ‘ली पेरिसिएन’ ने बताया कि हेलेन लेफेवरे 15 अप्रैल को काेरोना पॉजिटिव पाई गयीं जो वेलिनेस में एक वृद्धाश्रम में रहती हैं। महिला को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं हुई और उन्हें उनके कमरे में ही आइसोलेशन में रखा गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना को महामारी घाेषित कर दिया। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 33 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि लगभग दो लाख 37 हजार लोगों की मौत हो गई है।
फ्रांस में अब तक एक लाख 67 हजार 303 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, 24628 मरीजों की मौत हो गई है और 51124 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं।