दिग्गज ई कॉमर्स (e commerce) कंपनी Amazon और Flipkart ने फेस्टिव सीजन में 1.4 लाख नौकरियां उपलब्ध करवाई है। दोनों दिग्गज कंपनियों ने यह फैसला त्यौहारी मौसम (फेस्टिव सीजन) को देखते हुए लिया है। बता दें, अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (great india festival) और फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ (big billion days) 29 सितंबर से शुरू चार अक्टूबर तक चलने वाली है।
Amazon employment to 90000 people
कंपनी Amazon India ने फेस्टिव सीजन में अपने आपूर्ति केंद्रों, सामान को छांटने वाले केंद्रों, डिलीवरी केंद्रों और सहयोगी नेटवर्क एवं ग्राहक देखभाल सेवा क्षेत्र में 90,000 लोगों को अस्थायी रोजगार उपलब्ध कराया है। ऐमजॉन ने अपने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नै, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे समेत अन्य शहरों में यह रोजगार अवसर दिए है। इसमें सामान पहुंचाने वाले, पैकिंग करने वाले, साफ-सफाई की एजेंसिया इत्यादि सहयोगियों को भी रोजगार मिला है।
Flipkart employment to 50000 people
वहीं Flipkart ने कहा कि उसने अपनी ग्राहक सहायता, लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन में 50,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया है। फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसकी सेल के दौरान विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत ज्यादा अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।