नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) के संस्थापक और CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे। जी हाँ, गुरुवार को कारोबारी घंटों के बाद जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान खो दिया है।
दरअसल, गुरुवार को अमेजन के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसकी वजह से जेफ बेजोस की अब संपत्ति 103.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में खिसकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनकी जगह माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने ले ली है। गेट्स की अब संपत्ति 105.7 अरब अमेरिकी डॉलर है।
आपको बता दें, 18 जुलाई 2018 को जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे। उस समय उनकी संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी। जेफ बेजोस ने 16 जुलाई, 1995 को अपनी कंपनी की शुरुआत की थी, आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है। आज इस कंपनी का नेटवर्क दुनिया भर में है।