अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत में सिर्फ दो घंटे में सामान पहुंचाने की सर्विस पेश की है। इस सर्विस को Amazon Fresh Store कहा जाएगा। इस सर्विस की खास बात यह है कि ऑर्डर करने के 2 घंटे में सामान आप तक पहुंच जाएगा। कंपनी के अनुसार, यह Amazon Prime Now की एक सर्विस होगी जो सुबह 6 से रात के 12 बजे तक डिलिवरी करेगी।
ऐमेजॉन इंडिया के मैनेजमेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ नम्बिआर ने कहा है, ‘Amazon Fresh के साथ कस्टमर्स अब Amazon.in से रोजाना की चीजें फास्ट ऑर्डर कर सकेंगे। अब कस्टमर्स फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां भी ऑर्डर कर सकेंगे। खास बात यह कि यह सिर्फ 2 घंटे के अंदर आपके सामान पहुंचाएगी। हम यह सर्विस अभी बंगलुरू में शुरू कर रहे हैं। इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।
वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि 600 रुपये के ऊपर तक के ऑर्डर पर डिलिवरी चार्ज नहीं लगेगा, जबकि इससे नीचे के ऑर्डर पर 29 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। Amazon Fresh Store को ऐक्सेस आप डेस्कटॉप या मोबाइल से कर सकते हैं। कस्टमर्स Amazon Fresh Store से हजारों चीजें – फ्रूट्स और वेजिटेबल्स, डेयरी, मीट, आईसक्रीम सहित ड्राई ग्रॉसरी जैसे ऑर्डर कर सकते हैं।