मुंबई। शनिवार को ट्वीटर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने पहले आईपीएल करियर से संन्यास की घोषणा की और फिर उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। ट्वीट में रायुडू ने कहा था कि यह उनका आख़िरी आईपीएल सीज़न होगा और वह लीग के बचे दो मैचों को खेल आईपीएल से विदाई लेंगे।
उस ट्वीट में रायुडू ने लिखा था कि मैं इस बात की घोषणा कर के ख़ुश हूं कि यह मेरा आख़िरी आईपीएल होगा। दो टीमों के साथ 13 साल गुज़ारना काफी अच्छा था। मैं इस बेहतरीन यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को धन्यवाद देना चाहूंगा।
हालांकि 30 मिनट के भीतर ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। एसपीएनक्रिकइंफ़ो को पचा चला है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन ने इस बारे में रायुडू से बात की, इसके बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट किया।
तब तक कई पूर्व खिलाड़ी उनके लिए शुभकामना संदेश लिख चुके थे। इरफ़ान पठान ने लिखा कि वह हमेशा से रायुडू के बल्लेबाज़ी और मैदान में उनकी ऊर्जा के प्रशंसक रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब रायुडू ने संन्यास की घोषणा की है। 2019 में भी रायुडू ने कुछ ऐसा ही किया था और फिर संन्यास से वापस भी आए थे।
रायुडू ने मुंबई और चेन्नई के साथ कुल मिलाकर पांच आईपीएल ट्रॉफ़ी जीती है। उनसे आगे सिर्फ़ रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम छह आईपीएल ख़िताब हैं। रायुडू ने 2013, 2015 और 2017 में मुंबई के साथ रहते हुए आईपीएल पर कब्जा जमाया था, जबकि 2018 और 2021 में उन्होंने चेन्नई के साथ यह महत्वपूर्ण ख़िताब जीता था।
विद्रोही इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) का हिस्सा होने के कारण वह 2008 और 2009 में आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। रायुडू ने 187 आईपीएल मैचों में 22 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 4187 रन बनाए हैं।