अजमेर। हर साल की तरह इस बार भी बजरंगगढ चाौराहा स्थित अम्बे माता मन्दिर का 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
मन्दिर कमेटी अध्यक्ष राजेश टंडन ने बताया कि कार्यकारणी की विजयवर्गीय धर्मशाला में हुई मीटिंग में आगामी नवरात्रों और मन्दिर के स्थापना दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
स्थापना दिवस पर दिल्ली के मास्टर छेदीलाल उड़ते हुए हनुमान जी बनेंगे, उनको दिल्ली से आमंत्रित किया गया है जो अजमेर में अपने आप में एक अदभुत नजारा एवं अविस्मरणीय करतब होगा।
दिल्ली की ही मनोज-रीया एवं पार्टी झांकियां सजाएगी। झपांकियों में विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन होंगे। इसी दिन महाआरती होगी, जिसमें भक्त-साधक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सुबह
जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में सभी वार्डों में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम होगा और अरड़का में गऊशाला में गायों को चारे की गाड़ियां भिजवाई जाएंगी।
इसी दिन अस्पताल में सभी वार्डों में अम्बे माता की प्रतिमा लगाई जाएगी और अस्पताल के सभी वार्डों में नर्सों व कम्पाउन्डरों के कमरों में पानी के वाॅटर कैम्पर अस्पताल स्टाफ को दिए जाएंगे। इस मौके पर मन्दिर परिसर में भव्य सजावट की जाएगी। शहनाई वादन तथा नगाड़े इत्यादि की गूंज सुनाई पडेगी।