अजमेर। बीती 7 जुलाई की रात दादर मुंबई की हिन्दू कॉलोनी में स्थित संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर के निवास राजगृह संग्रहालय में समाजकंटकों द्वारा की गई तोडफोड का मामला गर्माता हुआ राजस्थान के अजमेर तक आ पहुंचा है।
इस कृत्य के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद की अजमेर ईकाई ने आवाज बुलंद करते हुए शनिवार को विभाग मंत्री शशिप्रकाश इंदौरिया के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विहिप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर उक्त घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा कि राजगृह संग्रहालय बाबा साहब की तपोस्थली है। इसी स्थान पर बाबा साहब द्वारा लिखित साहित्य संग्रहीत है। यह स्थान देशवासियों के लिए आस्था व श्रद्धा का केन्द्र है।
ऐसे पावन स्थान पर कमाजकंटकों द्वारा तोडफोड किया जाना महापुरुषों तथा संपूर्ण राष्ट्र का अपमान है। ऐसे कृत्य से संपूर्ण समाज आक्रोशित है तथा विहिप राष्ट्रपति महोदय से प्रार्थना करती है कि उक्त घटना में लिप्त दोषियों को शीघ्र अरेस्ट कर कठोर दंडानात्मक कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर महानगर मंत्री लोकेन्द्र मिश्रा, सह मंत्री शेखर उबाणा, जिला मंत्री संजय तिवारी, बजरंगदल सह संयोजक ओम राय, समरसता प्रमुख देवेन्द्र जादम, प्रखंड मंत्री धीरज गुर्जर समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।