Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में मनाई अम्बेडकर जयंती - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में मनाई अम्बेडकर जयंती

उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में मनाई अम्बेडकर जयंती

0
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय में मनाई अम्बेडकर जयंती

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल कार्यालय में दिनांक 14 अप्रेल को कार्यालय अवकाश के कारण सोमवार को मंडल कार्यालय के सभाकक्ष संवेग में अंबेडकर जयंती मनाई गई| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की उपस्थिति में पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रंबधक धनखड़ ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर डा. भीमराव अम्बेडकर साहब के प्रति सम्मान प्रकट किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व बलदेवराम, मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति अनूप कुमार शर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री हेमंत सुलानिया सहित समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठनो व एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों के संबध में अपने विचार प्रकट किए।

अजमेर कारखाना समूह में रेल कोशल विकास योजना’ प्रशिक्षण कार्यक्रम

‘रेल कौशल विकास योजना’ के अन्तर्गत आगामी बैच के लिए अजमेर कारखाना समूह द्वारा लोको कारखाना एवं कैरिज कारखाना में नवयुवकों/नवयुवतियों के लिए 3 सप्ताह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशिनिष्ट और वैल्डिंग ट्रेड सम्मिलित है। इस प्रशिक्षण हेतु इन ट्रेड में प्रमाण-पत्र धारक होना अनिवार्य नहीं है। इस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है और प्रशिक्षणार्थी को अपने रहने खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

प्रशिक्षणार्थी को हाई स्कूल उत्तीर्ण और उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। आवेदन 20 अप्रैल 2023 तक किया जा सकेगा। प्रशिक्षण हेतु आवेदन ऑन लाइन ही किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु आवेदन एवं विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट www.railkvy.indianrailways.gov.in विजिट करना होगा।