Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पीड़ितों का अभी तक नहीं दर्ज हो सका मुकदमा - Sabguru News
होम India जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पीड़ितों का अभी तक नहीं दर्ज हो सका मुकदमा

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पीड़ितों का अभी तक नहीं दर्ज हो सका मुकदमा

0
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पीड़ितों का अभी तक नहीं दर्ज हो सका मुकदमा

अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मदारभारी के मजरे खमपुर में मामूली विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी भीटी पुलिस ने अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

पुलिस की ओर से पीड़ित को वेट एंड वॉच का आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि पीड़ित अनिल कुमार के परिवार के चार लोग मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं जो मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं। अस्पताल में भर्ती एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके बावजूद भीटी थाने में अभी तक पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

बड़ा सवाल आखिर जब इतने गंभीर मामले में भी थानाध्यक्ष मुकदमा दर्ज करने में ढिलाई क्यों बरत रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा मदारभारी के मजरे खमपुर में पीड़ित अपने पुराने दीवाल के ईट को अपने परिवार के साथ उजाड़ रहा था तभी विपक्षी गणों ने लाठी-डंडे ईट पत्थर समेत धारदार हथियार से घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया था।

हमले में पीड़ित अनिल कुमार समेत उसके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर अवस्था में घायलों को भीटी सीएससी पहुंचाया था। घायलों की स्थित नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

पीड़ित अनिल कुमार ने भीटी थाने में महिला समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। लेकिन फिर भी भीटी थानाध्यक्ष ने अब तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है। डॉक्टरी के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।