Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई मीटिंग - Sabguru News
होम India City News आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई मीटिंग

आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई मीटिंग

0
आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई मीटिंग

अंबेडकरनगर। आगामी गणेश पूजा व मोहर्रम के अवसर पर तहसील क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तथा महरुआ थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।

मीटिंग में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों पर जुलूस झांकी ना निकाले तथा भीड़ जमा ना होने देने के लिए ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों तथा ग्राम वासियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गया अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए गए निर्देशों को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि 30 सितंबर 2020 तक सार्वजनिक समारोह धार्मिक उत्सव एवं राजनीतिक आंदोलन तथा सभाएं आयोजित नहीं होंगी। सार्वजनिक रूप से मूर्तियां ताजिया एवं अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे।

सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकियां प्रतिबंधित होंगी मूर्तियां ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने अपने घरों में किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के संबंध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

बैठक में उपस्थित उप जिला अधिकारी ने बताया कि सभी लोग घर से बाहर मूर्तियां, ताजिया ना लगाएं तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें। शांति कमेटी की बैठक में उप जिला मजिस्ट्रेट भीटी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी भीटी अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक भीटी तथा महरूआ भी उपस्थित थे।

कांग्रेसी नेताओं ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

भीटी तहसील के किसानों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने तहसीलदार गौरव सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद की सर्वाधिक आवश्यकता है जब धान की फसल के लिए जल्दी यूरिया नहीं मिली तो धान की फसल पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

यूरिया खाद की कमी के कारण इसकी कालाबाजारी होने लगी है। कई मुनाफाखोर यूरिया खाद का स्टाक जमा कर रहे हैं, जिसकी निगरानी कर निरीक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। कांग्रेसी नेताओं ने तहसीलदार से जल्द से जल्द यूरिया खाद की समस्या सुलझाने के लिए अनुरोध किया है।

ज्ञापन में बताया है कि यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में सरकार को सहकारी समितियों एवं खुले बाजार में भरपूर मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराना चाहिए। यूरिया खाद की कमी को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व में भी जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया था।

इस दौरान प्रमुख कांग्रेसी नेताओं में अमित कुमार वर्मा विधानसभा प्रभारी कटेहरी, दुर्गा प्रसाद पांडे सदस्य पीसीसी, सेवक राम वर्मा महामंत्री किसान प्रकोष्ठ, अनंत बहादुर सिंह कार्यक्रम प्रभारी, निखिल पटेल, राजीव कुमार, राम वर्मा, दूधनाथ कनौजिया, जगराम साहू, दीपक कुमार, सोमनाथ कनौजिया, दुर्गा प्रसाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।