लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रड ने अवैध प्रवासियों को स्वदेश भेजे जाने के मामले में संसद में भ्रामक जानकारी देने पर रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्हाेंने संसद में कहा था कि उनके विभाग की अवैध प्रवासियों को स्वदेश भेजे जाने की कोई याेजना नहीं है और इसके बाद से उनके बयान को लेकर जोरदार निंदा की गई थी तथा उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया था।
प्रधानमंत्री थेरेसा मे को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा दिए जाने को इसलिए महसूस करती हूं क्याेंकि अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने के लक्ष्य के बारे में मैने अनजाने में गृह मंत्रालय की समिति को भ्रामक जानकारी दी। मुझे इस बारे में जानकारी होनी चाहिए थी और अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं।