Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमेरिका: बोल्टन की नियुक्ति से एशियाई देश चिंतित
होम World अमेरिका: बोल्टन की नियुक्ति से एशियाई देश चिंतित

अमेरिका: बोल्टन की नियुक्ति से एशियाई देश चिंतित

0
अमेरिका: बोल्टन की नियुक्ति से एशियाई देश चिंतित
America Asian country worried by Bolton appointment
America Asian country worried by Bolton appointment
America Asian country worried by Bolton appointment

सोल. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से ईरान और उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई की वकालत करने वाले जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा को लेकर दक्षिण कोरिया तथा एशिया के अन्य देशों ने चिंता जताई हैं।

इसके साथ ही ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली वार्ता पर भी संसय के बादल मंडराने लगे हैं। ट्रम्प ने ट्वीटर पर जानकारी दी है कि वह एच आर मैकमास्टर की जगह जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत बोल्टन

श्री बोल्टन अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं। द. कोरिया ने कहा है कि वह अमेरिका तथा उ. कोरिया के बीच संबंधों को सुधारने को लेकर लगातार बातचीत जारी रखेगा लेकिन श्री बोल्टन का व्यवहार चिंताजनक है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारा रूख यह है कि अगर कोई नया रास्ता खुलता है तो हमें उस रास्ते पर जाना पड़ता है।”