Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
America is considering a new trade agreement instead of NAFTA: Donald Trump - नाफ्टा की जगह नये व्यापार समझौते पर विचार कर रहा है अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप - Sabguru News
होम World Europe/America नाफ्टा की जगह नये व्यापार समझौते पर विचार कर रहा है अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप

नाफ्टा की जगह नये व्यापार समझौते पर विचार कर रहा है अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप

0
नाफ्टा की जगह नये व्यापार समझौते पर विचार कर रहा है अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप
America is considering a new trade agreement instead of NAFTA: Donald Trump
America is considering a new trade agreement instead of NAFTA: Donald Trump
America is considering a new trade agreement instead of NAFTA: Donald Trump

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह नवंबर के अंत तक उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) के स्थान पर मेक्सिको और कनाडा के साथ नया व्यापार समझौते करने की योजना बना रहे हैं।

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, श्री ट्रंप ने नये व्यापार समझौते के बाद व्हाइट हाउस में मनाये जा रहे समारोह में कहा, “मुझे घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने नाफ्टा को समाप्त करने और उसके स्थान पर नया अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौता(यूएसएमसीए)करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत पूरी कर ली है।”

उन्होंने कहा, “मैं नवंबर के अंत तक एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहा हूं। उसके बाद मैं उसे मंजूरी के लिए कांग्रेस के पास भेजूंगा, जहां इस पर सहमति बनने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।” अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय ने रविवार रात को नये अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते का कानूनी दस्तावेज जारी किया जिसमें वस्तुओं की बाजार में पहुंच, कृषि, व्यापक उपचार, वित्तीय सेवाएं, डिजिटल व्यापार और विवादों के निपटारे के 30 से अधिक खंड शामिल है।

तीनाें देशों के सांसदों को अब व्यापार समझौते की समीक्षा और अनुमोदन करना है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कांग्रेस द्वारा व्यापार समझौते पर अगले साल तक वोट करने की संभावना नहीं है। नाफ्टा पर फिर से वार्ता अगस्त 2017 में शुरू हुई क्योंकि श्री ट्रम्प ने त्रिपक्षीय व्यापार सौदे से पीछे हटने की धमकी दी थी और दावा किया कि इससे अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों को नुकसान पहुंचा है।