वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों एक मुसीबत में फंस गए है। डोनाल्ड ट्रंप पर्सनल असिस्टेंट मेडलिन वेस्टरहाउट की वजह से परेशान चल रहे है। दरअसल, ट्रंप की अनुपस्थिति में पर्सनल असिस्टेंट मेडलिन ने उनके परिवार और व्हाइट हाउस के बारे में पत्रकारों से बात की थी। व्हाइट हाउस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए गुरुवार रात मेडलिन वेस्टरहाउस का इस्तीफा ले लिया।
मीडिया के अनुसार, ट्रंप परिवार समेत छुट्टियां मनाने न्यूजर्सी गए थे। इसी दौरान मेडलिन ने पत्रकारों से बात में ट्रम्प के परिवार और व्हाइट हाउस का जिक्र किया। वहीं एक पत्रकार ने इस बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस को बता दिया था।
आपको जानकारी में बता दें, मेडेलीन राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प का कार्यकाल आरंभ होने के बाद से ही उनकी पर्सनल असिस्टेंट थीं, लेकिन उन्होंने अब यह पद खो दिया है। मेडलिन जनवरी 2017 में ट्रंप का राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू होने के बाद से ही उनकी निजी सहायक के पद पर तैनात थीं। मेडलिन को ट्रंप का गेटकीपर भी कहा जाता था।