Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्रंप की निजी जानकारी शेयर करने पर पर्सनल असिस्टेंट को हटाया - Sabguru News
होम World Europe/America ट्रंप की निजी जानकारी शेयर करने पर पर्सनल असिस्टेंट को हटाया

ट्रंप की निजी जानकारी शेयर करने पर पर्सनल असिस्टेंट को हटाया

0
ट्रंप की निजी जानकारी शेयर करने पर पर्सनल असिस्टेंट को हटाया
america-personal-assistant-had-to-resign-on-charges-of-sharing-trump-personal-information
america-personal-assistant-had-to-resign-on-charges-of-sharing-trump-personal-information
america-personal-assistant-had-to-resign-on-charges-of-sharing-trump-personal-information

वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों एक मुसीबत में फंस गए है। डोनाल्ड ट्रंप पर्सनल असिस्टेंट मेडलिन वेस्टरहाउट की वजह से परेशान चल रहे है। दरअसल, ट्रंप की अनुपस्थिति में पर्सनल असिस्टेंट मेडलिन ने उनके परिवार और व्हाइट हाउस के बारे में पत्रकारों से बात की थी। व्हाइट हाउस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए गुरुवार रात मेडलिन वेस्टरहाउस का इस्तीफा ले लिया।

मीडिया के अनुसार, ट्रंप परिवार समेत छुट्टियां मनाने न्यूजर्सी गए थे। इसी दौरान मेडलिन ने पत्रकारों से बात में ट्रम्प के परिवार और व्हाइट हाउस का जिक्र किया। वहीं एक पत्रकार ने इस बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस को बता दिया था।

आपको जानकारी में बता दें, मेडेलीन राष्ट्रपति के रूप में ट्रम्प का कार्यकाल आरंभ होने के बाद से ही उनकी पर्सनल असिस्टेंट थीं, लेकिन उन्होंने अब यह पद खो दिया है। मेडलिन जनवरी 2017 में ट्रंप का राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू होने के बाद से ही उनकी निजी सहायक के पद पर तैनात थीं। मेडलिन को ट्रंप का गेटकीपर भी कहा जाता था।