वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने कहा कि अमेरिका हांगकांग में हिंसा को लेकर चिंतित है। उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।
पोम्पियों ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “अमेरिका हांगकांग में पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी और अन्य परिसरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हो रही हिंसक झड़पों और राजनीतिक अशांति को लेकर चिंतित है।” उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि हमें हांगकांग में किसी भी पक्ष द्वारा हिंसा अस्वीकार है। वहां शांति स्थापित करना हांगकांग सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केवल कानून प्रवर्तन प्रयासों से अशांति और हिंसा का समाधान नहीं किया जा सकता है। सरकार को लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए स्पष्ट कदम उठाने चाहिए।”