वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते है। अब हाल ही में उन्होंने चक्रवातों से बचने के लिए एक अजीब सलाह दी है। ट्रंप ने देश में आने वाले चक्रवातों पर, यहां पहुंचने से पहले ही परमाणु बम गिराने की सलाह दी है ताकि उनका आवेग बाधित हो जाए।
अमेरिकी वेबसाइट के मुताबिक, चक्रवात को लेकर हुई एक बैठक में ट्रंप ने जानना चाहा कि क्या अफ्रीका के तट पर चक्रवात बनने की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए तूफान पर ही परमाणु बम गिराया जा सकता है। एक तरफ तूफान को खत्म करने के लिए अमेरिका न्यूक्लियर बम का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है, वही दूसरी तरफ इसका इस्तेमाल करने से बड़े-बड़े देश डरते हैं।
वेबसाइट Axios के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप अपने दफ्तर में जब अफ्रीकी तट से अमेरिका की ओर तेजी से बढ़ रहे भयंकर तूफान पर बैठक कर रहे थे तभी उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा कि क्यों ना हम इसे (तूफान) को न्यूक्लियर बम से गिरा दें, ताकि वो अमेरिका की जमीन तक आ ही ना पाए। दरअसल, अफ्रीकी तट से उठ रहा तूफान ‘एलेक्स’ जल्द ही अमेरिकी जमीन तक आ सकता है।