सबगुरु न्यूज़, नई दिल्ली : अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी BLU ने BLU Vivo X स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हालांकि यह फोन अभी अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्चिग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
दरअसल, इस स्मार्टफोन को इसमे लगे चार कैमरे, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, फेस अनलॉक, लार्ज बैटरी और 18:9 डिस्प्ले काफी खास बनाते हैं। साथ ही बाकी फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इस फोन में HD+ रेजॉलूशन (1440 x 720 पिक्सल) और गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6 इंच 18:9 स्क्रीन दी गई है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगे 4 कैमरे हैं।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स के साथ-साथ f/2.0 अपर्चर वाले कैमरे दिए गए हैं। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के कैमरे के फीचर्स को देखकर लगता है कि इसे खास तौर पर सेल्फी के लिए डिजायन किया गया है।
साथ ही बता दें कि फोन में 4,010 mAh की बैटरी दी गई है। जिसके कारण केवल 2 घंटे में आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा। हैंडसेट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी अभी इसे ऐमजॉन पर ही बेच रही है। फिलहाल इसकी कीमत 299.99 डॉलर यानि की भारत में करीब 19,500 रुपये रखी गई है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा, इस बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो