अमेरिकन SUV मेकर जीप इन दिनों एक सब 4-मीटर SUV पर काम रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह जीप की एंट्री-लेवल पेशकश होगी। जीप कारों की रेंज में इसे रेनेगेड के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। कंपनी इसे यूरोप, ब्राजील और भारत समेत कई देशों में उतारने की योजना बना रही है।
जानकारी मिली है कि यह कई मामलों में जीप रेनेगेड से मिलती-जुलती होगी। जीप रेनेगेड की लंबाई 4.2 मीटर है, इसका मुकाबला रेनो डस्टर, कैप्चर और हुंडई क्रेटा से होगा। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां सब 4-मीटर एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है। भारत आने वाली जीप की नई बेबी एसयूवी 4 मीटर से कम लंबी होगी। भारत में 4 मीटर से छोटी कारों को टैक्स में कई तरह की रियायत दी गई है।
जीप रेनेगेड फोर्ड ईकोस्पोर्ट मारूति विटारा ब्रेजा
लंबाई 4255 MM 3998 MM 3995 MM
चौड़ाई 1805 MM 1765 MM 1790 MM
ऊंचाई 1667 MM 1647 MM 1640 MM
व्हीलबेस 2570 MM 2519 MM 2500 MM