Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका 35 पर ढेर, वनडे में सबसे कम स्कोर की बराबरी की - Sabguru News
होम Sports Cricket अमरीका 35 पर ढेर, वनडे में सबसे कम स्कोर की बराबरी की

अमरीका 35 पर ढेर, वनडे में सबसे कम स्कोर की बराबरी की

0
अमरीका 35 पर ढेर, वनडे में सबसे कम स्कोर की बराबरी की

कीर्तिपुर। अमरीका ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में जिम्बाब्वे के 35 रन के सबसे कम स्कोर की बुधवार को बराबरी कर डाली।

अमरीका की टीम यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंडरनेशनल क्रिकेट ग्रांउड में मेजबान नेपाल के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट कप लीग दो 2019-22 के मुकाबले में 12 ओवर में मात्र 35 रन पर ढेर हो गई। नेपाल ने 5.2 ओवर में ही दो विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अमरीका ने 35 रन के स्कोर के साथ जिम्बाब्वे के 25 अप्रेल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में बनाए गए 35 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। इस तरह वनडे इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अब संयुक्त रुप से अमरीका और जिम्बाब्वे के नाम हो गया है।

अमरीका की पारी में ओपनर जेवियर मार्शल ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाए। मार्शल का विकेट 23 के स्कोर पर गिरा और इसके बाद अमरीका ने अपने आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। लेग स्पिनर संदीप लैमीछाने ने छह ओवर में 16 रन देकर छह विकेट झटके जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर सुशान भारी ने तीन ओवर में पांच रन पर चार विकेट लिए।

नेपाल की पारी में पारस खडका ने नाबाद 20 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई। लैमीछाने को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।