फिरोजाबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए लागू लाॅकडाउन के चलते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक ग्रामीण महिला को सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़ा।
पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शिकोहाबाद क्षेत्र के मक्खनपुर नगला बाजदार गांव निवासी किरन देवी अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कटरा बाजार आई थी। इस बीच उसे प्रसव पीड़ी शुरू हो गई।
किरन देवी को दर्द से तड़फता देखकर सड़क पर आसपास की महिलाएं भी एकत्रित हो गईं। एकत्रित महिलाओं को बीच सड़क पर ही उसका प्रसव कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। महिला ने सड़क ही एक बच्चे को जन्म दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा। जहां दोनों स्वस्थ हैं।
महिला के साथ आए उसके भांजे योगेश ने बताया कि दो दिन पूर्व महिला किरन देवी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा गया था। वहां तैनात एएनएम ने उसे संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार को वह अस्पताल आया तो यहां तैनात स्टाफ ने उसे डिलेवरी में एक माह का समय बता कर लौटा दिया। उससे कहा कि अल्ट्रासाउंड करा कर कल दिखा देना।
योगेश ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी मामी को लेकर अल्ट्रासाउंड कराने कटरा बाजार स्थित वीरेंद्र अग्रवाल के यहां आया था। लेकिन क्लीनिक बंद थी। जिसकी बजह से दोनों क्लीनिक खुलने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान महिला को दर्द बढ़ गया और उसे सड़क पर ही प्रसव करने को मजबूर होना पड़ा।
उप जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रसूता की सास से जानकारी की तो पता चला कि महिला के परिजन उसको लेकर अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही महिला को प्रसव पीडा शुरू हो गई। उन्हें खुले महिलाओं की मदद से सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ा। जांच में पता चला कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच