दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के वरिष्ठ स्पिनर अमित मिश्रा अंगुली में लगी चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। दिल्ली की टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
शुक्रवार को कोलकाता नाइटाइराइडर्स के खिलाफ मैच में नीतीश राणा के एक शॉट पर गेंद पकड़ने के चक्कर में अमित मिश्रा की उंगली में चोट आ गई थी। हालांकि उन्होंने इसके बाद भी गेंदबाजी जारी रखी और शुभमन गिल का विकेट लिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट लिया था।
दिल्ली ने अपने बयान में कहा कि मिश्रा अब इस चोट के संबंध में विशेषज्ञ से परामर्श करेंगे। दिल्ली की टीम उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के खिलाफ मैच में मिश्रा की अनुपस्थिति में अश्विन के साथ अक्षर पटेल अंतिम एकादाश का हिस्सा हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 160 विकेट हैं, और उनके आगे लसिथ मलिंगा (170) हैं। मिश्रा के पास इस बार आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका था।