नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के नवनिर्मित मुख्यालय में 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
शाह लालकिले के प्राचीर पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद 6-ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे और वहां पार्टी के पदाधिकारियों और केन्द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल, अर्जुनराम मेघवाल, पार्टी महासचिव सरोज पांडे, पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता, विजय सोनकर शास्त्री, सैयद शाहनवाज हुसैन और कार्यालय सचिव महेन्द्र पाण्डेय शामिल थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने भी 27 पृथ्वीराज रोड स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर स्कूल के कुछ बच्चे भी मौजूद थे। उनके सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी।