पटना । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आज यहां पहुंचने पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
शाह के यहां जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगुवानी की। हवाईअड्डा पर पार्टी महिला मोर्चा की ओर से पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया।
हवाईअड्डा से निकलने के बाद शाह राजकीय अतिथिशाला पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मोदी, प्रदेश अध्यक्ष राय समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसके थोड़ी देर बाद ही श्री कुमार के साथ श्री शाह ने नाश्ता किया।
राजकीय अतिथिशाला के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह राजधानी पटना के ज्ञान भवन में भाजपा नेताओं, बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर विस्तारकों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से फीडबैक लेंगे। इसके बाद रात्रि में शाह मुख्यमंत्री कुमार के साथ भोजन भी करेंगे।