Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amit Shah comment on Congress promises to remove AFA - कांग्रेस का अफ्सा हटाने का वादा सेना और सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाला:शाह - Sabguru News
होम Headlines कांग्रेस का अफ्सा हटाने का वादा सेना और सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाला:शाह

कांग्रेस का अफ्सा हटाने का वादा सेना और सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाला:शाह

0
कांग्रेस का अफ्सा हटाने का वादा सेना और सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाला:शाह
Amit Shah comment on Congress promises to remove AFA
Amit Shah comment on Congress promises to remove AFA
Amit Shah comment on Congress promises to remove AFA

तमिलनाडु । केंद्र में सत्ता में आने पर कांग्रेस के जम्मू कश्मीर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम(अफ्सा) खत्म करने के वादे को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सेना और सैनिकों को हतोत्साहित करने वाला करार दिया है।

कांग्रेस ने आज आम चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें उसने वादा किया है कि यदि वह केंद्र की सत्ता में आती है तो जम्मू कश्मीर में अफ्सा को हटा देगी।

शाह ने आज यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अफ्शा हटाने के कांग्रेस के वादे को सेना और सैनिकों के मनोबल को हतोत्साहित करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि “ पाकिस्तान ने पुलवामा में 40 जवानों को मार दिया , हमारी सेनाओं ने सीमा को लांघकर शहीदों के बलिदान का बदला लिया। दूसरी तरफ कांग्रेस और द्रमुक नेताओं चाहते हैं हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करें।’’

केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का भरोसा जताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा “ मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले पांच सालों में हमारी सरकार राज्य में एमजीआर और जयललिता सरकारों की तरह लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहेगी।” उन्होंने कहा केरल में पार्टी का कोई सांसद नहीं है किंतु अब भाजपा के चार राज्यसभा सांसद केरल से हैं और इसलिए पार्टी को दक्षिण भारत से प्रतिनिधित्व मिला है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता एक बार फिर चाहती हैं कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने कहा, “ मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नयी सरकार पूरी क्षमता के साथ राज्य की सरकार को हरसंभव योगदान करेगी।”