Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amit Shah electoral rally in Dehradun - देश के टुकड़े करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो: अमित शाह - Sabguru News
होम Uttrakhand Dehradun देश के टुकड़े करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो: अमित शाह

देश के टुकड़े करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो: अमित शाह

0
देश के टुकड़े करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो: अमित शाह
Amit Shah electoral rally in Dehradun
Amit Shah electoral rally in Dehradun
Amit Shah electoral rally in Dehradun

देहरादून । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा देश को सिर्फ मोदी सरकार ही सुरक्षित रख सकती है और देश के टुकड़े करने वालों पर देशद्रोह को मुकदमा दर्ज होना चाहिये।

शाह ने आज यहां रामलीला मैदान में आयोजित चुनाव रैली में प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को गिनाने के साथ राज्य सरकार के कार्यों की भी प्रशंसा की और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा देश को सिर्फ मोदी सरकार ही सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री के बयान पर कहा कि देश के टुकड़े करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुये कहा कि एनएच घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग के उद्योग पर त्रिवेंद्र सरकार ने ताला लगाया है। सिंचाई परियोजना को आगे बढ़ाया।

भाजपा अध्यक्ष ने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताते हुये कहा कि यहां का जवान देश की रक्षा करता है। पिछले 55 साल से कांग्रेस पार्टी ‘वन रेंक वन पेंशन’ की मांग पूरी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि आपने आशीर्वाद दिया और कमल खिला। मोदीजी ने एक साल में वन रेंक वन पेंशन का वादा पूरा किया।

उन्होंने कहा कि राज्य का विकास दो दूनी चार के हिसाब से हो रहा है। बारह हजार करोड़ की लागत से चारों धाम को जोड़ने वाली ‘आॅल वेदर रोड’ उत्तराखंड की जीवन रेखा बनने वाली है। ऑल वेदर रोड पांचों जिलों से होकर यह बाबा केदारनाथ के चरणों तक पहुंचेगा। यह रोड उत्तराखंड के भाग्य को बदलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी ने चारधाम जोड़ने का काम किया। उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़-पंतनगर को देहरादून से जोड़ने का कार्य किया। पलायन की समस्या को रोकने के लिए दल बैठाया, जो समूचे उपायों को तलाशेगा ताकी लोग अपनी मिट्टी से जुड़े रहें। शाह ने कहा उज्‍ज्वला योजना के तहत तीन लाख माताओं को उत्तराखंड के अंदर रसोई गैस देने का काम किया है। आठ करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर मां बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। देश के चार करोड़ लोगों को आयुष्मान से जोड़ा गया है।

कांग्रेस पर तंज कसते हुये भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में गरीबों को दबाने का काम किया है। भाजपा ने गरीबों को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। उन्होने कहा राहुल बाबा गरीबी हटाओ बोल रहे हैं। आपने (राहुल) नारे दिए, लेकिन गरीबी नहीं हटाई। प्रधानमंत्री ने पांच साल में गरीबों की जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने का काम किया है। मोदी जी ने अगड़ा समाज के लोगों के लिए संवैधानिक सुधार लाये। दस प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है। इनके साथ न्याय करने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री ने 40 लाख रुपये के टर्नओवर वाले व्यापारियों का वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) से मुक्त किया।

शाह ने कहा कि देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया। उत्‍तराखंड सरहद वाला राज्य है। अपने अंदाज में शाह ने कहा, बताओ देश की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए कि या नहीं। कांग्रेस की सरकार थी। पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए तो पूरे देश में गुस्सा था।

उन्‍होंने उमर अब्दुला के बयान पर लोगों से पूछा कि क्या आप लोग इससे सहमत हो या नहीं। देश के टुकड़े करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए की नहीं। शाह ने कहा देश को सुरक्षित करना है, महाशक्ति बनाना है, विश्व के शीर्ष पांच देशों में भारत को लाने को काम राहुल बाबा का नहीं है, ये काम सिर्फ मोदीजी का है।