नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठतम नेता लाल कृष्ण आडवाणी से बुधवार को मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में 92 वर्षीय आडवाणी की पेशी से पहले दोनों नेताओं के बीच इसके अहम पहलुओं को लेकर यह मुलाकात हुई है। आडवाणी बाबरी विध्वंस मामले में 24 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होंगे और अपना बयान भी दर्ज कराएंगे।
आडवाणी राम मंदिर निर्माण आंदोलन के अगुवा रहे हैं। अयोध्या में बाबरी मस्जिद 6 दिसंबर 1992 को कार सेवकों द्वारा ढहाई दी गई थी। इस मामले में आडवाणी के अलावा मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी आरोपी हैं।
सूत्रों के अनुसार पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन है। एलके आडवाणी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भी दिया गया हो।