नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य पुलिस के शहीद निरीक्षक परवेज अहमद के घर जाकर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी फातिमा अख्तर को सरकारी नौकरी देने की औपचारिकता पूरी की। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच अमित शाह तीन दिन की यात्रा पर शनिवार सुबह श्रीनगर पहुंचे।
शाह ने शहीद के परिवार से मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे और पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी। मोदी जी ने जो नये जम्मू कश्मीर की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए जम्मू- कश्मीर पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है।
इस मौके पर उनके साथ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि राज्य पुलिस के निरीक्षक परवेज अहमद डार आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।