नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपने राष्ट्रव्यापी ‘समर्थन के लिए संपर्क’ कार्यक्रम के तहत रविवार को क्रिकेट स्टार एम एस धोनी से मिले। इस मौके पर रेल एवं केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।
शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर गत 29 मई से अपने अनूठे ‘समर्थन के लिए संपर्क’ कार्यक्रम की शुरूआत की है तथा जानी मानी हस्तियों के साथ मुलाकात कर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनसे फीडबैक ले रहे हैं।
शाह अब तक पार्श्वगायिका लता मंगेशकर, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर सी लाहोटी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह तथा उद्योग हस्ती रतन टाटा जैसी जानी मानी हस्तियों से मिल चुके हैं।