कलिमपोंग । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार हमेशा गोरखा समुदाय के साथ रही है और उसने उनके उत्थान के लिए कार्य किया है।
पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में यहां विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,“ जैसा कि प्रधानमंत्री ने दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी में तीन अप्रैल को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, हमारी सरकार हमेशा से देश के गोरखा समुदाय के लोगों के साथ रही है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा,“हम तराई और दुअार्स पर्वतीय क्षेत्रों में सभी शरणार्थियों को नागरिकता देने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। जिन्होंने हमारे क्षेत्र में आकर अतिक्रमण किया है, वे घुसपैठिये हैं और उन्हें यहां से बाहर खदेड़ा जायेगा।”
महागठबंधन की आलोचना करते हुए उसे ओछा करार देते हुए शाह ने कहा कि यह लोगों को मूर्ख बनाने के लिए बनाया गया है जिन्होंने पहले ही बंगाल में तृणमूल सरकार के शासन का अंत करने का मन बना लिया है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है और बनर्जी उसके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं।
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया है, राज्य में कोई नया उद्योग नहीं लगाया गया है और सब कुछ ठप पड़ गया है।” शाह ने कहा, “ बेचैन होकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। हम हमेशा गरीबों और मजदूरों के साथ रहे हैं और रहेंगे।”