![कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में करे रुख स्पष्ट-अमित शाह कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में करे रुख स्पष्ट-अमित शाह](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/12/amit-shah-1.jpg)
![Amit Shah said Congress makes allegations and negative politics](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/12/amit-shah-1.jpg)
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस को पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
शाह आज यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस को स्प्ष्ट करना चाहिए कि सिद्धू पाकिस्तान राहुल गांधी की सूचना पर गये या नहीं। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि वह अपना कप्तान राहुल गांधी को मानते हैं और उनकी सूचना पर पाकिस्तान गये हैं, इस बारे में कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए।
उन्होंने सिद्धू की सभा में पाकिस्तान के नारे के सवाल पर कहा कि जब सिद्धू पाकिस्तान जाकर उनके सेना अध्यक्ष को गले लगायेंगे तो उनकी सभा में ऐसे ही नारे लगेंगे।
बुलंदशहर कांड के सवाल पर शाह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि इस मामले में एसआईटी जांच कर रही हैं और इसकी रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीतिक रुप नहीं देना चाहिए।