नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पार्टी ने घपले – घोटालाें से मुक्त पारदशी सरकार चलायी है और पिछले पांच वर्ष मेंं देश दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है।
शाह ने यहां पार्टी मुख्यालय में संकल्पपत्र नाम से भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी किये जाने के अवसर पर कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान 50 से ज्यादा बड़े कदम उठाये गये और 50 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर बेहतर किया गया।
उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव अपेक्षा का चुनाव है। देश की विशेषकर युवाओं की अपेक्षा को मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है। किसानों की आत्मनिर्भर होने की अपेक्षा है और सभी की कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान की अपेक्षा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 2022 तक 75 संकल्प पूरे करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। यह संकल्प पत्र छह करोड़ लोगों की भागीदारी से तैयार किया गया हैं।
शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान लोगों को घर , बिजली , स्वच्छता , और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी है। इस दौरान ढाई करोड़ लोगों को घर दिये गये तथा आठ करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया । सात करोड़ लोगों को खाना बनाने के लिए गैस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान न केवल अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाया गया बल्कि भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफल हुआ। देश का दुनिया में गौरव बढा है और कोई भी देश की सीमाओं से छेड़खानी नहीं कर सकता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान न केवल विकास कार्य हुए बल्कि दुनिया में उसकी साख बढी आैर इस अवधि को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। पिछले चुनाव में पार्टी ‘विजन’ दस्ताज लेकर आयी थी और लोगों ने ऐतिहासिक जनादेश दिया था। भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था इसके बावजूद उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनायी थी।