जयपुर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में विपक्षी दलों का बन रहे महागठबंधन को नेता, सिद्धांत एवं नीति विहीन बताते हुए कहा है कि ऐसा महागठबंधन देश का भला नहीं कर सकता।
शाह ने आज यहां पार्टी के शक्ति सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा, जबकि उनका नेता कौन हैं, न सिद्धांत न ही कोई नीति हैं। इस प्रकार के गठबंधन देश का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कनार्टक में गठबंधन करके देख लिया जहां राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया, जिसमें जनता का कोई भागीदारी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस प्रकार की सरकार नहीं चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नेता मायावती कहती है कि देश को मजबूत सरकार नहीं, मजबूर सरकार चाहिए जबकि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए और वह श्री मोदी के अलावा कोई नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि देश को डीलर नहीं, लीडर चाहिए और लीडर भाजपा के पास हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मिशेल बाबा के कारण बौखलाहट हो रही हैं। जब से मिशेल तथा अन्य को पकड़कर लाने से कांग्रेस नेताओं के ठंड में भी पसीना आने लगा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार के समय बारह लाख करोड़ का घपला और भ्रष्टाचार हुए जबकि पिछले पांच साल में मोदी सरकार पर एक पाई का भ्रष्टाचार करने का आरोप नहीं लगा सकते।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पचपन साल चार पीढ़ी तक शासन किया और देश को कैसा छोड़कर गई लेकिन मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में योजनाओं को क्षेत्र तक पहुंचाने का काम किया। पांच सालों में दस करोड़ लोगों के लिए शौचालय, आठ करोड़ घर तथा ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया। इसी तरह छह करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस देकर धुंए से मुक्ति दिलाई हैं। तेरह करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत ऋण देकर लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने भामाशाह योजना चलाई जबकि केन्द्र की मोदी सरकार आयुष्मान योजना लाई जिसके तहत गरीब के स्वास्थ्य के लिए पांच लाख रुपए तक खर्च कर रही हैं और पचास करोड़ गरीबों के स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठायेगी।
शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल में बजट में छोटे सीमांत किसानों को किसान योजना के तहत हर साल किसान के खाते में छह हजार रुपए डालेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसका मखौल उड़ाते हैं जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफी के नाम पर छलावा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर साल 15 करोड़ किसानों को किसान योजना के तहत लाभान्वित करेगी।
वेतनभोगियों की आयकर सीमा भी बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई तथा छोटे कारोबारियों के टैक्स में छूट भी दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनी तब देश विकास के हिसाब से दुनिया में नवें स्थान पर था जो छठे स्थान पर आ गया हैं। मोदी सरकार ने बिजली, सड़क, जलमार्ग सहित हर प्रकार के विकास के नाम पर रिकॉर्ड बनाया हैं।
जयपुर 18 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में विपक्षी दलों का बन रहे महागठबंधन को नेता, सिद्धांत एवं नीति विहीन बताते हुए कहा है कि ऐसा महागठबंधन देश का भला नहीं कर सकता।