Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amit Shah says Rahul can be silent on issue of two pm in country, not BJP - देश में दो प्रधानमंत्री की बात पर राहुल गांधी चुप्पी साध सकते हैं, भाजपा नहीं: अमित शाह - Sabguru News
होम Chhattisgarh देश में दो प्रधानमंत्री की बात पर राहुल गांधी चुप्पी साध सकते हैं, भाजपा नहीं: अमित शाह

देश में दो प्रधानमंत्री की बात पर राहुल गांधी चुप्पी साध सकते हैं, भाजपा नहीं: अमित शाह

0
देश में दो प्रधानमंत्री की बात पर राहुल गांधी चुप्पी साध सकते हैं, भाजपा नहीं: अमित शाह
Amit Shah says Rahul can be silent on issue of two pm in country, not BJP
Amit Shah says Rahul can be silent on issue of two pm in country, not BJP
Amit Shah says Rahul can be silent on issue of two pm in country, not BJP

रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए आज कहा कि जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस पार्टी के नेताओं के द्वारा देश में दो प्रधानमंत्री की बात पर भले ही गांधी ने चुप्पी साध रखी हो, लेकिन भाजपा कभी भी कश्मीर को देश से अलग नहीं होने देगी।

शाह आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित रामलीला मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और आतंकवादियों के प्रति अपना नरम रूख कर ले, किन्तु भाजपा का स्पष्ट मत है कि देश की सुरक्षा में खलल डालने वाले किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों की इस करतूत पर करारा जवाब देकर अपनी दृढ़ ईच्छाशक्ति का परिचय दे दिया था।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के लिए घुसपैठिए दीमक की तरह खतरनाक साबित हो रहे हैं। भाजपा की सरकार की वापसी के बाद इन घुसपैठियों को चुन चुन कर देश से बाहर खदेड़ा जाएगा। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने महज चार महीनों में ही राज्य के लोगों को कांग्रेस पार्टी का परिचय देना शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के शासन में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है।

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में भले ही कोई इंडस्ट्रीज नहीं ला पाई हो, लेकिन उन्होंने तबादला उद्योग का छत्तीसगढ़ में भलिभांति संचालन का काम शुरू कर दिया है। शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि रायगढ़ संसदीय सीट पर भाजपा ने जशपुर जिले के छोटे से गांव की महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन्हें आगामी 23 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान कर विजयी बनाए।