Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमित शाह 10 सितंबर को जोधपुर में बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित - Sabguru News
होम Rajasthan Jaisalmer अमित शाह 10 सितंबर को जोधपुर में बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

अमित शाह 10 सितंबर को जोधपुर में बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

0
अमित शाह 10 सितंबर को जोधपुर में बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दस सितंबर को जोधपुर में जोधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज बताया कि शाह दस सितंबर को अपराह्न दो बजे जोधपुर के दशहरा मैदान में जोधपुर संभाग के ऐतिहासिक बूथ सम्मेलन में अपना संबोधन देंगे। इससे पहले वह दोपहर बारह बजे ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय बैठक के समापन सत्र में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ सम्मेलन एवं सत्र में शामिल होंगे

उन्होंने बताया कि शाह के दस सितंबर को पूर्वाह्न करीब ग्यारह जोधपुर हवाई पर पहुंचने पर वह उनका स्वागत करेंगे। डा पूनियां शाह के जोधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन को को लेकर आठ से दस सितंबर तक जोधपुर प्रवास पर रहेंगे और पदाधिकारी, सांसद, विधायक एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

डा पूनियां नौ सितंबर को ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओबीसी वर्ग के लिए प्रतिबद्धता; सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ विषय पर संबोधित करेंगे। डॉ. पूनियां गुरुवार सुबह पौने छह बजे जयपुर से ट्रेन द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और पूर्वाह्न ग्यारह बजे जोधपुर पहुंचेंगे।

शाह नौ एवं दस सितंबर को आएंगे जैसलमेर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ एवं दस सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान के जैसलमेर आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शाह अपने दो दिवसीय इस दौरे के दौरान तनोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट तनोट परिसर में बहुप्रतीक्षित बोर्डर टूरिज्म प्रोजेक्ट के भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानो की हौसला हफजाई करेंगे।

शाह नौ सितम्बर को नई दिल्ली से रवाना होकर शाम को जैसलमेर पहुचेंगे। रात्रि विश्राम जैसलमेर में करने के बाद अगले दिन दस सितम्बर को तनोट जाएंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे जोधपुर के लिए रवाना होंगे।