जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में चार अगस्त से शुरू हो रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर यात्रा को लेकर चली मैराथन मंथन में यह निर्णय किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, यात्रा कार्यक्रम के लिए संभाग वार बनाये गये संयोजक और सह संयोजकों ने भाग लिया।
सूत्रों के अनुसार बैठक में यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कराने पर विचार किया गया। संभवत मोदी इस अवसर पर राजस्थान आ सकते हैं। मुख्यमंत्री की सुराज गौरव यात्रा डेढ माह तक चलेगी लेकिन इसका समापन कहां होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
पार्टी के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि शाह चार अगस्त को उदयपुर संभाग के चारभुजा से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा की शुरूआत उदयपुर संभाग से होगी और बाद में यह प्रदेश के सभी संभागों में जाएगी। सूत्रों के अनुसार यदि इस दौरान विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित होता है तो सुराज गौरव यात्रा उन दिनों स्थगित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राजे ने वर्ष 2003 में भी चारभुजा से ही सुराज यात्रा की शुरूआत की थी और इसके बाद वह पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री बनी थी।