Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amit shah to launch vande bharat express now delhi to katra in 8 hours - Sabguru News
होम Breaking वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी

0
वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी
amit-shah-to-launch-vande-bharat-express-now-delhi-to-katra-in-8-hours
amit-shah-to-launch-vande-bharat-express-now-delhi-to-katra-in-8-hours
amit-shah-to-launch-vande-bharat-express-now-delhi-to-katra-in-8-hours

वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज नई दिल्ली-कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाई है। अब आपको कटड़ा जाने में 12 घंटे नहीं सिर्फ 8 घंटे लगेंगे। अमित शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई मंत्रियों के साथ वंदेभारत एक्सप्रेस पर मौजूद थे। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों का करीब 4 घंटे का समय कम लगेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में काम कर रहे पूरे रेल विभाग के सभी लोगों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। आपने जम्मू-कश्मीर को आज नवरात्रि के शुभ मौके पर एक बहुत बड़ा तोहफा दिया।

उन्होने आगे कहा कि साल 2014 में जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तबसे सभी यात्रा स्थानों तक सभी यात्री सुगमता और सरलता से पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं।

बता दें, ट्रेन को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत अंबाला, लुधियाना, जम्मू-तवी होते हुए शाम 5 बजकर 50 मिनट पर कटरा पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की कटरा से वापसी दोपहर 3 बजे होगी, जो नई दिल्ली देर रात 11 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास है।