नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की इस संकट की घड़ी में दिन-रात देश की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं को सलाम किया है। शाह ने दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) का दौरा करने के बाद आज ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया और डाक्टरों तथा अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की और अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की। शाह ने लिखा कि मैं संकट के इस दौर में देश की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद देता हूं और उन्हें सैल्यूट करता हूं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति को संभालने की कमान शाह ने पूरी तरह अपनी निगरानी में ले ली है और राजनीतिक दलों के साथ सर्वदलीय बैठक करने के बाद वह इंतजामों का जायजा लेने सोमवार को एलएनजेपी पहुंच थे।
दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी को विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिये चिह्नित किया है। अस्पताल में बदइंतजामी को लेकर हाल में मीडिया में दिल दहलाने वाली कई रिपोर्ट आई थीं।
शाह ने कोरोना वायरस के उपचार से जुड़े इंतजामों का जायजा लेने के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और वहां बैठक कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। गृहमंत्री ने अस्पताल में प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली। शाह ने रविवार को दिल्ली सरकार और बाद में तीन निगमों के महापौरों के साथ बैठक की थी।